scriptIPL को छोड़कर टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे T20 World Cup 2024 के लिए रवाना, इसके पीछे बड़ी वजह | team india set to leave for usa for t20 world cup 2024 rohit sharma virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

IPL को छोड़कर टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे T20 World Cup 2024 के लिए रवाना, इसके पीछे बड़ी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 25 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के कई खिलाड़ी 21 मई को ही अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

नई दिल्लीApr 29, 2024 / 05:46 pm

Vivek Kumar Singh

Team India For T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी और भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयोर्क में खेलेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम उन खिलाड़ियों के साथ 21 मई को ही अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगी, जिनकी आईपीएल टीमें प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही एक ऐसी टीम है जो इस समय प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नजर आ रही है। इस टीम में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज, ऐसे दो खिलाड़ी हैं जो अमेरिका जा सकते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इससे पहले 20 मई से क्वालीफायर्स खेले जाएंगे। प्लेऑफ में सिर्फ 4 टीमों को जगह मिलेगी और जो 6 टीमें प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगी, अगर उनके खिलाड़ियों को चयनकर्ता टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में चुनते हैं तो वे 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो सकते हैं।

5 जून को भारत का पहला मुकाबला

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान की शुरुआत आयरलैंड के साथ 5 जून को करेगी। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान के साथ महामुकाबला होगा। इसके बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी। 19 जून से सुपर 8 मुकाबले खेले जाएंगे। 27 जून को सेमीफाइनल्स और 29 को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL को छोड़कर टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे T20 World Cup 2024 के लिए रवाना, इसके पीछे बड़ी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो