कोहली की उपस्थिति पर सस्पेंस कायम
विराट कोहली की चयन के लिए उपस्थिति पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। विराट ने निजी कारणों का हवाला देकर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपने नाम वापस ले लिया था। सूत्रों के मुताबिक, टीम प्रबंधन विराट कोहली से लगातार संपर्क में है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से अगले तीन टेस्ट मैच खेलने पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। विराट के लिए परिवार पहली प्राथमिकता है और वह तभी खेलेंगे, जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की स्थिति में हैं। ऐसे में प्रशंसकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या विराट कोहली की टीम में वापसी होगी या नहीं।
केएल राहुल फिट, खेलने के लिए तैयार
चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश राहुल की इंजरी गंभीर नहीं थी और वह चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। चूंकि तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होना है तो राहुल के पास मैच फिटनेस हासिल करने का काफी मौका है।
जडेजा की चोट गंभीर, वापसी मुश्किल
हैमस्ट्रिंग इंजुरी के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सीरीज में वापस होना बेहद मुश्किल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा अभी बेंगलूरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं और फिट होने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनकी चोट गंभीर हैं और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में करीब एक महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा। ऐसे में जडेजा संभवत: इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन टेस्ट मैच भी नहीं खेल सकेंगे।