क्रिकेट

IND vs AUS : नागपुर टेस्ट के लिए ये होगी भारत की प्लेइंग 11, इन प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता

IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम प्रबंधन ने नागपुर में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में नागपुर टेस्ट में पहले दिन से ही स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन तीन स्पिनर शामिल कर सकते हैं।

Feb 08, 2023 / 10:36 am

lokesh verma

नागपुर टेस्ट के लिए ये होगी भारत की प्लेइंग 11, इन प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता।

IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम प्रबंधन ने नागपुर में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में नागपुर टेस्ट में पहले दिन से ही स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आइये जानते हैं कि पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं?

नागपुर टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा उपकप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं। भारत में कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं। कप्तान रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाने का भी दम रखते हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का काल साबित हो सकती है।

टीम इंडिया का मध्यम क्रम

टीम इंडिया की ओर से तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का उतरना तय है तो चौथे नंबर विराट कोहली उतरेंगे। वहीं 5वें नंबर पर शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव को उतारा जा सकता है। हालांकि उपकप्तान केएल राहुल ने जिस तरह के संकेत दिए हैं, उससे लगता है कि शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव टेस्ट डेब्यू कर सकते हैँ। छठे नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तो 7वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत उतर सकते हैं।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका, नागपुर टेस्ट से हेजलवुड के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी हुआ बाहर

गेंदबाजी आक्रमण

नागपुर की पिच स्पिनरों को मदद करेगी, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दोनों को ही शामिल कर सकते हैं। इस तरह कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के साथ रविंद्र जडेजा की तिकड़ी नजर आ सकती है। इनके साथ ही तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। ऐसे में जयदेव उनादकट, उमेश यादव और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ेगा।

संभावित भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़े – पाकिस्तानी क्रिकेट को बड़ा झटका, अफरीदी पर लगा 2 साल का प्रतिबंध, जानें क्यों

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS : नागपुर टेस्ट के लिए ये होगी भारत की प्लेइंग 11, इन प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.