क्रिकेट

Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल नहीं ये 3 खिलाड़ी बने वनडे टीम के कप्तान के दावेदार

Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, ऐसे में चलिए उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालें तो वनडे टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 08:58 am

Vivek Kumar Singh

Team India New ODI Captain: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिल रहा है। टेस्ट क्रिकेट से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के ना होने की वजह से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई। अब वनडे और टी20 मैचों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी 1-2 खिलाड़ियों के संन्यास की खबर आ सकती है। इसमें रोहित शर्मा के रिटायर होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। ऐसे में चलिए जानते हैं, वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कमान संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। एक समय कप्तानी की रेस में सबसे आगे रहने वाले शुभमन की टीम में भी जगह पक्की नहीं मानी जा रही है और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आईसीसी इवेंट से उनका पत्ता कट सकता है। ऐसे में जो खिलाड़ी टीम में ही न रहे, उसे कप्तानी का दावेदार भी नहीं माना जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया में लगातार वनडे में दमदार प्रदर्शन करने वाले 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वनडे टीम की कमान दी जा सकती है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रोहित शर्मा का कप्तान बने रहना तो कंफर्म है।

श्रेयस अय्यर

वनडे में नंबर 4 पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की तलाश तब खत्म हुई, जब श्रेयस ने इस नंबर पर आकर रन बनाना शुरू किया। युवराज सिंह के संन्यास के बाद टीम मैनेजमेंट लगातार इस नंबर पर बल्लेबाजों को आजमा रही थी और उनकी तलाश अय्यर पर जाकर रुकी। अय्यर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 62 वनडे में 47 से अधिक की औसत से 2421 रन बनाने वाले श्रेयस एक समय वनडे टीम के दावेदार थे लेकिन शुभमन गिल के चार दिन की चांदनी के बाज उन्हें इस रेस से बाहर माना जाने लगा लेकिन अब चयनकर्ता फिर से अय्यर की ओर नजर जमा चुके हैं और उन्हें रोहित के बाद टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल भी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तान की रेस में शामिल रहे और वह टीम के उपकप्तान भी रहे। उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। राहुल के साथ ही वही हुआ तो अय्यर के साथ हुआ था और शुभमन गिल के आने के बाद उन्हें भी कप्तानी के दावेदारों की रेस से बाहर होना पड़ा था। अब जब गिल टीम में रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में चयनकर्ता फिर से वनडे में कप्तानी के विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं और राहुल भी उन दावेदारों में शामिल हैं। राहुल ने 77 वनडे मुकाबलों में 49 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। वह व्हाइट बॉल के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और कई मौकों पर उन्होंने साबित कर के भी दिखाया है।

हार्दिक पंड्या

भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं की नजर में तीसरे वनडे टीम के दावेदार हार्दिक पंड्या हो सकते हैं। पंड्या वनडे टीम में अपने ऑलराउंडर रोल की वजह से टीम को संतुलित बनाते हैं और कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं। पंड्या ने 86 वनडे में 34 की औसत से रन बनाए हैं तो 35 की औसत से विकेट हासिल किए हैं। वह 1769 रन बना चुके हैं और 84 विकेट चटकाए हैं। साल 2016 में डेब्यू करने वाले लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं और अगर कप्तानी के दावेदारों की बात आए तो चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें उनपर जरूर गौर करेगी।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया उपकप्तान! खराब प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल को झटका

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल नहीं ये 3 खिलाड़ी बने वनडे टीम के कप्तान के दावेदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.