अजीत अगरकर की पत्नी फातिमा उनके दोस्त की बहन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फातिमा अपने भाई के साथ अजीत अगरकर के मैच देखने जाया करती थीं। 1999 में अगरकर की फातिमा से पहली मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात में ही अगरकर फातिमा पर दिल हार बैठे थे। हालांकि इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती ही हुई थे। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी
अजीत अगरकर और फातिमा ने अपने रिश्ते को नाम देने के लिए शादी करने का फैसला लिया, लेकिन दोनों के ही घरवाले इस रिश्ते खिलाफ थे। अगरकर और फातिमा कहां मानने वाले थे। दोनों ने परिजनों के खिलाफ जाकर 9 फरवरी 2002 को शादी रचा ली और हमेशा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। हालांकि इस शादी के लिए दोनों की राह में काफी मुश्किलें आई थीं।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुने पिछले 5 दशक के टॉप-5 बल्लेबाज
अगरकर का क्रिकेट करियर
बता दें कि अगरकर और फातिमा का अब एक बेटा भी है, जिसका नाम राज है। वहीं, अगरकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो कई रिकॉर्ड बनाने हैं। सबसे तेज अर्धशतक का नाम भी उनके नाम दर्ज है। अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं।
यह भी पढ़ें