बांग्लादेश के साथ शुरू होगा असाइनमेंट
मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी कोच बनने की जानकारी BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने दी है। मोर्ने मोर्कल का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का साथ शुरू होगा। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 19 सितंबर से पहले तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने हैं। हालांकि इस दौरान कई स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। दीलिप ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खेलेंगे तो बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ अंतरिम कोच गए थे लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। पिछले 27 सालों में भारतीय टीम के श्रीलंका में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा। गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं और अभिषेक नायर बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इन दोनों दिग्गजों के रहते टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। हालांकि रोहित शर्मा ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपने बल्ले की गरज से श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान किया।