क्रिकेट

टीम इंडिया का ‘दबंग’ खिलाड़ी कौन? सूर्याकुमार और शिवम दुबे के खुलासे से रोहित शर्मा की भी छूटी हंसी

टी20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा को लेकर कई ऐसे खुलासे हुए हैं, जो अब तक क्रिकेट जगत को पता नहीं था। हाल ही में सूर्याकुमार यादव ने एक और बड़ा खुलासा किया है।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 02:24 pm

Vivek Kumar Singh

Dabang Player of Team India: सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के नए एपिसोड में नजर आए। इस शो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कुछ फिल्मों के टाइटल दिए और उनसे पूछा कि ये टाइटल किस पर सबसे ज़्यादा फ़िट बैठते हैं। उन्होंने सलमान खान की फ़िल्म दबंग से शुरुआत की। सूर्यकुमार और दुबे ने रोहित को देखा और उन्हें टीम का ‘दबंग’ बताया। दुबे ने कहा, “हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी शैली के कारण दबंग कहा जा सकता है। जब उनसे पूछा गया कि टीम का ‘गजनी’ कौन है? तब रोहित शर्मा ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि, “यह मेरा असली नाम है.”

रोहित शर्मा ने बताया अपना निकनेम

सूर्यकुमार और दुबे ने भी कुछ मज़ेदार कमेंट किए। दुबे ने कहा, “टॉस के दौरान, वह सिक्के के दो साइड के नाम भूल जाते हैं।” और सूर्या ने मज़ाक करते हुए कहा, “नाम नहीं भूलते, सिक्का ही भूल जाते हैं।” अर्चना ने पूछा कि टीम का ‘ब्लफ़मास्टर’ कौन है, उन्होंने अभिषेक बच्चन अभिनीत 2005 की फ़िल्म का ज़िक्र किया। दुबे ने कहा कि सूर्यकुमार ही ऐसे हैं जिन पर यह टाइटल सबसे ज़्यादा फ़िट बैठता है क्योंकि उनकी 360-डिग्री बल्लेबाज़ी क्षमताएँ हैं। दुबे ने कहा, “वह बल्लेबाज़ी करते समय ऐसी चीज़ें करते हैं जो गेंदबाज़ों को नज़र नहीं आतीं। उन्हें 360-डिग्री खिलाड़ी कहा जाता है। वह हमेशा गेंदबाज़ से एक कदम आगे रहते हैं और हर बार कुछ अलग करते हैं। अगर आप उनसे कुछ करने की उम्मीद करते हैं, तो वह कुछ और करके आपको चौंका देते हैं।”

टीम का सबसे बड़ा नौटंकीबाज कौन?

अर्चना ने टीम से पूछा कि टीम का ‘नौटंकी साला’ कौन है, उन्होंने 2013 में इसी नाम की आयुष्मान खुराना की फ़िल्म और सूर्यकुमार का ज़िक्र किया, रोहित ने खुलासा किया कि यह टाइटल स्पिनर कुलदीप यादव पर बिल्कुल फ़िट बैठता है, उन्होंने उन्हें “नौटंकी” बताया। सूर्यकुमार ने कहा, “कुलदीप सबसे ज्यादा नौटंकीबाज है। कहता है कि ‘रोहित भाई धूप है बैटिंग लेलो, मैं इस गर्मी में टमाटर की तरह लाल हो गया हूं। चलो पहले बैटिंग करते हैं, रोहित भाई। इस पर रोहित ने सहमति जताते हुए कहा, “हां. कुलदीप यादव सबसे ज़्यादा नौटंकीबाज है।
ये भी पढ़ें: भारत की मेजबानी में खेला जाएगा आगामी एशिया कप, लेकिन रोहित-कोहली समेत ये भारतीय नहीं खेलेंगे, जानें वजह

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया का ‘दबंग’ खिलाड़ी कौन? सूर्याकुमार और शिवम दुबे के खुलासे से रोहित शर्मा की भी छूटी हंसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.