क्रिकेट

Jasprit Bumrah Comeback : जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से करने जा रहे टीम इंडिया में वापसी

Jasprit Bumrah Comeback : भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्‍ड 2023 में खेलते नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्‍यास करना शुरू कर दिया है और वह एशिया कप से पहले अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।

Jun 19, 2023 / 12:18 pm

lokesh verma

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से करने जा रहे टीम इंडिया में वापसी, BCCI अधिकारी ने की पुष्टि।

Jasprit Bumrah Comeback : टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्‍ड 2023 में खेलते नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्‍यास करना शुरू कर दिया है और वह एशिया कप से पहले अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया का ये घातक गेंदबाज देश के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में खेला था। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।

बता दें कि मार्च 2023 में जसप्रीत बुमराह की बैक सर्जरी हुई थी। वर्तमान में वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं, ताकि एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 खेलने से पहले वह टीम के साथ कुछ वक्‍त गुजार सकें। आयरलैंड के खिलाफ ये तीन टी20 मैचों की सीरीज अगस्‍त में खेलेगी।

आयरलैंड सीरीज़ में बुमराह का लौटना लगभग तय

रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की रिकवरी देख रहे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह अगस्त में खेली जाने वाली आयरलैंड सीरीज के लिए काफी अच्छे दिख रहे हैं। यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा। चोट के चलते करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बुमराह को मैदान पर भी समय बिताने का मौका मिल जाएगा। उन्‍होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह इस सीरीज से मैदान पर उतर जाएंगे।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के लिए 7 साल से टेस्ट डेब्यू करने को तरस रहा ये स्टार खिलाड़ी



एनसीए में ये कर रहे बुमराह की देखरेख

दरअसल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आने के बाद से बुमराह अध्‍यक्ष वीवीएस लक्ष्मण और खेल विज्ञान और चिकित्सा विभाग के अध्‍यक्ष नितिन पटेल की देखरेख में हैं। लक्ष्मण और पटेल के साथ फिजियो एस रजनीकांत बुमराह के साथ मिलकर यह तय कर रहे हैं कि रिकवरी प्‍लान के अनुसार आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें

बेन ने ख्वाजा के सामने खड़ी की फील्डर्स की दीवार तो गेंदबाज ने की गालियों की बौछार

Hindi News / Sports / Cricket News / Jasprit Bumrah Comeback : जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से करने जा रहे टीम इंडिया में वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.