इस फैसले से पहले भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी दैनिक भत्ता 125 डॉलर ( 8886 रुपए ) रुपए मिला करते थे, लेकिन अब नए दैनिक भत्ता के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी दौरे पर 250 डॉलर (17, 773 रुपए) मिलेंगे। ये दैनिक भत्ता टीम इंडिया को हवाई जहाज के बिजनेस क्लास यात्रा, रहने की सुविधा और लॉन्ड्री खर्च के अलावा मिलेंगे। ये सारे खर्चे बीसीसीआई उठाता है। वैसे इसका फायदा टीम इंडिया को अगले साल से ही मिलेगा, क्योंकि इस साल टीम इंडिया को अपने सारे मैच घरेलू सरजमीं पर खेलना है। टीम इंडिया अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। उस दौरान से टीम इंडिया को इस दैनिक भत्ते का फायदा मिलेगा।