भारतीय टीम एक महीने के आराम के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां 12 जुलाई से दो टेस्ट मैच की सीरीज के शुरुआत होगी। इसके बाद 27 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी और अंत में 3 अगस्त से 13 अगस्त तक पांच टी20 सीरीज खेलेगी। इस तरह एक महीने के वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम कुल 10 मुकाबले खेलेगी।
अगस्त में आयरलैंड दौरा
वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर रवाना हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से फिलहाल इस दौरे का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि इस दौरे पर तीन टी20 मुकाबले खेले जानें है। उम्मीद है कि आयरलैंड के दौरे पर युवा खिलाडि़यों को ही मौका दिया जाएगा।
टीम इंडिया में ऑटो ड्राइवर के बेटे का चयन, सिलेक्ट होने के बाद दिया बड़ा बयान
अगस्त-सितंबर में एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 के हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाने को लेकर सहमति बन गई है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे। पहले चार मैच पाकिस्तान और बाद के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ये टूर्नामेंट की 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर फाइनल में पहुंची तो वह 6 मैच खेल सकेगी।
सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
एशिया कप के ठीक बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला खेलेगी। इस सीरीज के सभी मैच भारत की धरती पर ही खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी के रूप में लेगी।