क्रिकेट

अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच, दो दिग्गजों ने BCCI से लगाई मदद की गुहार

टीम इंडिया के एक पूर्व कोच इस समय जानलेवा ब्‍लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वह लंदन के अस्‍पताल में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते उनके इलाज में दिक्‍कत हो रही है। इसी को लेकर दो दिग्‍गजों ने BCCI से मदद की गुहार लगाई है।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 09:48 am

lokesh verma

टीम इंडिया के एक पूर्व कोच इस समय जानलेवा ब्‍लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वह लंदन के एक अस्‍पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते उनके इलाज में दिक्‍कत हो रही है। अपने साथी की परेशानी को देखते हुए पूर्व चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर  ने बीसीसीआई से मदद करने की गुहार लगाई है। उन्‍होंने बीसीसीआई के कोषाध्‍यक्ष अशीष शेलार को बताया कि पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके पास अपना इलाज कराने के लिए पैसों की कमी है। इस पर बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष ने उन्‍हें मदद का भरोसा दिया है।

संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर ने की मुलाकात

दरअसल, अंशुमन गायकवाड़ एक साल से ब्लड कैंसर से पीडि़त हैं। लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में वह जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं। जब इस बात की जानकारी उनके साथी पूर्व खिलाड़ी संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर को लगी तो दोनों गायकवाड़ से मुलाकात करने पहुंचे। जहां अंशुमन ने उन्‍हें इलाज के लिए फंड की कमी की बात कही।

‘अंशु पर तुरंत ध्‍यान दिया जाए’

संदीर पाटिल ने अपने मिड-डे के कॉलम में इस बात का खुलासा किया है। संदीप ने लिखा कि अंशु ने मुझसे कहा कि उसे इलाज के लिए फंड की आवश्‍यकता है। इस संबंध में मेरी और दिलीप की बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आषीश शेलार से बात हुई है। आशीष ने भरोसा दिया है कि वह इस मामले में हर संभव मदद करेंगे। संदीप ने आगे लिखा कि मुझे भरोसा है कि वह अंशु का जीवन बचाएंगे। किसी भी देश के किसी भी क्रिकेटर की बोर्ड को मदद करनी चाहिए। अंशु पर तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विजय परेड आज, जानें कब-कहां देखें लाइव

देश के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले

बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ ने देश के लिए 1975 से 1987 तक 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। वह भारतीय टीम के दो बार कोच भी रहे। पहली बार अंशुमन 1997 से 1999 तक टीम इंडिया के कोच रहे और फिर 2000 में दोबारा टीम इंडिया के कोच बने।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच, दो दिग्गजों ने BCCI से लगाई मदद की गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.