क्रिकेट

TEAM INDIA ने नहीं अपनाया ‘भगवा’ रंग, ICC के इस नियम के तहत बदली जर्सी

जर्सी को लेकर ICC का क्लॉथिंग एंड इक्विपमेंट नियम ‘ई’
वनडे में दोनों टीमों की जर्सी का रंग अलग-अलग होना जरूरी

Jun 27, 2019 / 09:46 pm

Manoj Sharma Sports

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मुकाबले में ऑरेंज जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। हालांकि कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है और वे टीम इंडिया की जर्सी को ‘भगवा’ रंग से जोड़कर देख रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी को मिला सौरव गांगुली का समर्थन

हालांकि भगवा रंग का ये तर्क पूरी तरह से गलत है। दरअसल विराट कोहली ( Virat Kohli ) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) के एक विशेष नियम के तहत दूसरे रंग की जर्सी पहनेगी।

आपको बताते है कि आईसीसी ( ICC ) के किस नियम के तहत टीम इंडिया को अपनी जर्सी का रंग बदलना होगा। आईसीसी का क्लॉथिंग एंड इक्विपमेंट नियम ‘ई’ कहता है कि किसी वनडे मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दोनों टीमों की जर्सी के रंग अलग-अलग होने चाहिए।

हर प्लेटफॉर्म पर हिट है INDIA vs PAKISTAN मुकाबला, आंकड़े देख खुद हो जाएंगे हैरान

अगर दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा ही हो, तो फिर नियम ये कहता है कि जो मेहमान होगी उसे अपनी जर्सी का रंग बदलना होगा।

खैर विवाद अपनी जगह भी भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इकलौती अजेय टीम है।

World Cup Record: चेतन शर्मा के बाद दूसरे और विश्व के 9वें हैट्रिक मैन बने मोहम्मद शमी

टीम इंडिया ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को, चौथे मैच में पाकिस्तान को, पांचवें मैच में अफगानिस्तान को हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था।

ICC Cricket World Cup 2019 में Indian cricket team के match schedule

पहला मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथैम्प्टन – 5 जून (जीत)

दूसरा मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून (जीत)

तीसरा मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून (मैच रद्द)

चौथा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून (जीत)

पांचवां मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथैम्प्टन – 22 जून (जीत)

छठवां मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून

सातवां मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून

आठवां मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई

नौवां मैच- भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

लगातार 5 टेस्ट पारियों में शतक जमाने वाले सर एवर्टन वीक्स को पड़ा दिल का दौरा

Hindi News / Sports / Cricket News / TEAM INDIA ने नहीं अपनाया ‘भगवा’ रंग, ICC के इस नियम के तहत बदली जर्सी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.