क्रिकेट

विंडीज के खिलाफ आया विराट कोहली का 42वां शतक, तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकार्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियादाद ( Javed Miandad ) का रिकार्ड तोड़ दिया है।

Aug 12, 2019 / 09:05 am

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में 19 रन बनाने के साथ विराट ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियादाद ( Javed miadad ) का रिकार्ड तोड़ दिया।
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भारत के खिलाफ ठोकेंगे तिहरा शतक, लारा को भी छोड़ देंगे पीछे!

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

इसके साथ ही विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मियादाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे।
भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की, कहा- उम्मीद करता हूं कि वो लगातार रन बनाए

विराट ने सिर्फ 34 पारियों में मियादाद का रिकार्ड अपने नाम किया
भारत के कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 34 पारियों में ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया। वहीं पाकिस्तान के धाकड बल्लेबाज मियांदादा ने 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ 1708 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / विंडीज के खिलाफ आया विराट कोहली का 42वां शतक, तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.