भारतीय टीम के अभी तक के एशिया कप के सफर की बात करें तो पहला ग्रुप-ए का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने नेपाल के खिलाफ खेला। वर्षा बाधित इस मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत नेपाल को 10 विकेट शिक्स्त दी। अब टीम इंडिया का सुपर-4 में पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
कोलंबो में भी बारिश का साया
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 सितंबर को सुपर-4 का पहला मैच लाहौर में होने के बाद एशिया कप के शेष सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पल्लेकेले की तरह कोलंबो में भी बारिश मैचों में खलल डाल सकती है। ऐसे में कुछ मैचों के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पहले सुपर-4 के मुकाबले हम्बनटोटा में शिफ्ट करने की बात हो रही थी, लेकिन अब कोलंबो में ही सभी मुकाबले खेलें जाएंगे।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए फाइनल किए 15 नाम, इन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर
एशिया कप 2023 सुपर-4 का पूरा शेड्यूल
6 सितंबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 9 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 10 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान 12 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका 14 सितंबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 15 सितंबर – भारत बनाम बांग्लादेश
15 सितंबर – फाइनल
यह भी पढ़ें