रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद ने पहले दिन तन्मय अग्रवाल की विस्फोटक पारी के दम पर 48 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 529 रन का स्कोर किया है। अगर तन्यम अग्रवाल आज भी इसी तरह से खेलते हैं तो ब्रायन लाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। उनसे जब सवाल किया गया कि क्या अब उनकी नजरें ब्रायन लारा के 501* रन के विश्व रिकॉर्ड पर हैं, तो आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
तन्मय अग्रवाल बोले- उसी शैली में खेलूंगा
तन्मय अग्रवाल ने कहा कि नहीं, फिलहाल में इस बारे में नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि मैं नहीं जानता कि हम शनिवार को कितनी देर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि मैं जब तक बल्लेबाजी करूंगा, उसी शैली में खेलने का प्रयास करूंगा। अगर ऐसा हुआ तो ठीक है, लेकिन मेरे दिमाग इस तरह की चीजें कतई नहीं चल रही हैं।
प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड
भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी में ही बीबी निंबालकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 443 रन की पारी खेली थी। वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट मैच में 501 रनों की नाबाद पारी खेली थी।