क्रिकेट

तमीम इकबाल का वो रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में सच‍िन-विराट के भी छूट गए पसीने

बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ ने बांग्लादेश के लिए 2007 में डेब्यू किया था। अपने 16 साल लंबे करियर में तमीम ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसके क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज छू भी नहीं पाये।

Jul 06, 2023 / 06:35 pm

Siddharth Rai

Tamim Iqbal Record: अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। बांग्लादेश को चटगांव में अफगानिस्तान के खिलाफ 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ ने बांग्लादेश के लिए 2007 में डेब्यू किया था। अपने 16 साल लंबे करियर में तमीम ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसके क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज छू भी नहीं पाये। तमीम के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड है, वह एक वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं। उन्होंने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 85 मैचों में 2853 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं तमीम बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 241 वनडे मैचों की 239 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 36.62 की औसत से 8313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक जड़े। वहीं उनका हाई स्कोर 158 रनों का रहा। वनडे करियर में तमीम ने 918 चौके और 103 सिक्स लगाए।

तमीम इकबाल उन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाया है। तमीम ने अपने टेस्ट करियर में 10, वनडे में 14 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगाया है। तमीम ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए हैं। वहीं 78 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / तमीम इकबाल का वो रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में सच‍िन-विराट के भी छूट गए पसीने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.