क्रिकेट

इस बाप-बेटे की जोड़ी ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास, 95 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Tagenarine And Shivnarine Chanderpaul : विश्व टेस्ट क्रिकेट में शिवनारायण चंद्रपॉल और तेजनारायण चंद्रपॉल पिता-पुत्र की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। तेजनारायण ने जिम्बाब्वे के खिला टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी लगाई है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के 95 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तेजनारायण और शिवनारायण चंद्रपॉल पहली ऐसी पिता-पुत्र की जोड़ी बन गई है, जिसने देश के लिए टेस्ट सेंचुरी जड़ी है।

Feb 06, 2023 / 10:50 am

lokesh verma

इस बाप-बेटे की जोड़ी ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास, 95 साल में पहली बार हुआ ऐसा।

Tagenarine And Shivnarine Chanderpaul : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज ने वर्षा बाधित मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 221 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रेथवेट 116 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, तेजनारायण 101 रन बनाकर नाबाद हैं। ये तेजनारायण के टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी है। बता दें कि वेस्टइंडीज के 95 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तेजनारायण और शिवनारायण चंद्रपॉल पहली ऐसी पिता-पुत्र की जोड़ी है, जिसने देश के लिए टेस्ट सेंचुरी जड़ी है। शिवनारायण ने जहां अपने टेस्ट करियर की 30वीं पारी में पहला शतक लगाया था, वहीं उनके बेटे तेजनारायण ने 5 पारी में ये कारनामा कर दिखाया है।

बता दें कि इससे पूर्व हेडली, मार्श, लाथम, मांजरेकर, अली खान, अमरनाथ, नज़र, ब्रॉड, शोएब और हनीफ मोहम्मद के परिवार टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाली पिता-पुत्र की जोड़ी रही है। चंद्रपॉल पिता-पुत्र अब संयुक्त रूप से 31 टेस्ट सेंचुरी लगाने के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद 12 शतक और शोएब मोहम्मद 7 शतक कुल मिलाकर 19 सेंचुरी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

इतना ही नहीं तेजनारायण चंद्रपॉल और ब्रेथवेट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया है। पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज 8वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। तीसरे दिन चंद्रपाल और ब्रेथवेट के पास 298 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। जो कि डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनेज के नाम दर्ज है।

यह भी पढ़े – राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दिया जीत का ये मंत्र

अब तक के मैच पर एक नजर

वहीं, मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 221 रन बना लिए हैं। तेजनारायण चंद्रपाल 291 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद है तो क्रैग ब्रेथवेट 246 गेंद पर 116 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़े – रविंद्र जडेजा 6 महीने बाद कर रहे कमबैक, बोले- काश मैं भी टी20 विश्व कप खेल पाता

Hindi News / Sports / Cricket News / इस बाप-बेटे की जोड़ी ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास, 95 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.