क्रिकेट

IRE vs SA: इधर आयरलैंड के सीरीज खेल रही है साउथ अफ्रीका, उधर स्पिनर ने छोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

IRE vs SA: तबरेज शम्सी से पहले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के डेवोन कॉन्वे और फिन एलन जैसे खिलाड़ियों ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने का फैसला लिया था।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 03:16 pm

Vivek Kumar Singh

IRE vs SA: साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का फैसला किया है। 2016 में दक्षिण अफ्रीका की टीम में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 167 विकेट लिए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक संयुक्त बयान में बताया कि इस कदम से 34 वर्षीय शम्सी को दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता मिलेगी, जबकि वह सफेद बाल के दोनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शम्सी ने बयान में कहा, “मैंने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का फैसला किया है, ताकि घरेलू सत्र के दौरान मैं फ्री रह सकूं, जिससे मुझे सभी उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने और अपने परिवार के लिए भी समय मिल सके। “इससे प्रोटियाज के लिए खेलने की मेरी क्षमता या प्रेरणा पर किसी भी तरह से असर नहीं पड़ेगा और जब भी मेरी जरूरत होगी मैं अपने देश के लिए खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। टीम के लिए विश्व कप जीतना हमेशा से मेरा सपना रहा है और कोई भी फ्रेंचाइजी लीग मेरे देश के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगी।”

ये खिलाड़ी भी छोड़ चुके हैं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

शम्सी से पहले केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे और फिन एलन जैसे अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी यह फैसला लिया था। सीएसए ने कहा, ”हम शम्सी के फैसले का सम्मान करते हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों और अपनी घरेलू टीम टाइटन्स के माध्यम से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के प्रति उनके निरंतर समर्पण पर हमें पूरा भरोसा है।”
ये भी पढ़ें: जॉस बटलर की इंग्लैंड टीम में वापसी लेकिन हैरी ब्रुक समेत 9 खिलाड़ियों का पत्ता साफ

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IRE vs SA: इधर आयरलैंड के सीरीज खेल रही है साउथ अफ्रीका, उधर स्पिनर ने छोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.