9वें संस्करण में गेंदबाजों ने मचाया गर्दा
आपको बता दें कि 2007 में पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और तब से अब तक 9 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। 9वां संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस दौरान पहले दौर का खेल खत्म हो चुका है और सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे। इस दौरान 12 बार ऐसा हुआ है कि गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर के कोटे में 10 या उससे कम रन खर्च किए हैं। ये हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए गेंदबाजों को 8 संस्करण लग गए थे।
सिर्फ 10 बार पिछले 8 संस्करण में हुआ ऐसा
इस संस्करण को छोड़ दें तो पिछले 8 संस्करण में सिर्फ 10 बार ऐसा हुआ था, जब गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर में कोटे में 10 या उससे कम रन खर्च किए हों। पहला संस्करण 2007 में खेला गया था तो दूसरा 2000 और तीसरा 2010 में आयोजित हुआ था। चौथा संस्करण 2012, पांचवां 2014 और छठा 2016 में खेला गया। 2021 में 7वां और 2022 में आठवां सस्करण खेला गया।