अब यह होगा आगे का प्रारूप
सुपर-8 में कुल 8 टीमें होगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश (संभावित) है तो ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका है।टीम इंडिया की राह ज्यादा मुश्किल नहीं
सुपर-आठ के ग्रुप पर नजर डालें तो भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी है, लेकिन टीम इंडिया का इन दोनों टीमों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। भारतीय टीम सुपर-आठ में अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को करेगी।चार वेन्यू पर खेले जाएंगे कुल 12 मुकाबले
सुपर-आठ में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के चार वेन्यू बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेट और एंटिगुआ में होंगे। यूके मेट डिपार्टमेंट एंड वेदर चैनल की रिपोर्ट के तहत इन सभी मैचों के दौरान बारिश होने का खतरा है। यह भी पढ़ें
गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच, BCCI इस दिन करेगा ऐलान
बारबाडोस, केनिंग्सटन ओवल में किस मैच में बारिश के कितने चांस
20 जून – भारत बनाम अफगानिस्तान – 10-20 फीसदी22 जून – वेस्टइंडीज बनाम अमेरिका – 40 फीसदी
23 जून – अमेरिका बनाम इंग्लैंड – 54 फीसदी
29 जून फाइनल – 53 फीसदी
सेंट लूसिया में किस मैच में बारिश के कितने चांस
20 जून – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड – 20 फीसदी21 जून – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – 20 फीसदी
24 जून – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 50 फीसदी
एंटिगुआ में किस मैच में बारिश के कितने चांस
19 जून – अमेरिका बनाम दक्षिण अफ्रीका – 23 फीसदी21 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – 25 फीसदी
22 जून – भारत बनाम बांग्लादेश – 20 फीसदी
24 जून – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका – 25 फीसदी
सेंट विसेंट में किस मैच में बारिश के कितने चांस
23 जून – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – 52 फीसदी25 जून – अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश – 47 फीसदी