क्या होता है Warm-Up Match?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले सभी टीमों को अभ्यास मैच या वॉर्म अप मैच खेलने का मौका देता है। समान्य तौर पर एक ग्रुप के टीमें वॉर्म मैच एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलती हैं। वॉर्म अप मैच वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाते हैं। इन मैचों में सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को आजमाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वे टूर्नामेंट के लिए कितने तैयार हैं। Warm Up Match के नियम
- स्क्वॉड में शामिल सभी 15 खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं।
- टी20 मैच में एक गेंदबाज 4 ओवर से ज्यादा नहीं फेंक सकता है।
- सिर्फ 11 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर सकते हैं।
- 10 विकेट गिरने के बाद टीम ऑलआउट हो जाएगी।
- रन और विकेट आईसीसी के समान्य नियम के अनुसार ही मान्य होंगे।
- फील्डिंग टीम 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उतार सकती है।
- सभी 15 खिलाड़ी इस मैच में शामिल हो सकते हैं लेकिन फील्डिंग के दौरान सिर्फ 15 खिलाड़ी ही मैदान पर उतर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
झुग्गी में रहने वाला ये खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में मचाएगा धमाल, भारतीय कोच ने सुनाई संघर्षों भरी दास्तां