अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्राइरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को 2 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से देखा जा सकता है। अमेरिका में यह मैच 1 जून को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमें टी20 में 7 बार आमने सामने हो चुकी हैं और मेजबान अमेरिका ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो 2 बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।
USA vs Canada Live Streaming कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का उद्घाटन मुकाबला 1 जून को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा लेकिन भारत में उस समय 2 जून को सुबह 6 बज रहे होंगे। ऐसे में 1 जून को अमेरिका में खेला जाने वाला मुकाबला भारत में 2 जून को सुबह 6 बजे लाइव देखा जा सकता है। भारत में वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स से चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस मैच को लाइव देखने के लिए हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।