क्रिकेट

झुग्गी में रहने वाला ये खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में मचाएगा धमाल, भारतीय कोच ने सुनाई संघर्षों भरी दास्‍तां

Juma Miyagi Untold Story: टी20 वर्ल्‍ड कप में पहली बार युगांडा की टीम खेलती दिखेगी। इस टीम में एक ऐसा तेज गेंदबाज भी है, जो झुग्‍गी बस्‍ती में रहता है। इस तेज गेंदबाज का नाम जुमा मियागी है। युगांडा टीम से जुड़े भारतीय कोच अभय शर्मा ने जब जुमा मियागी की झुग्‍गी बस्‍ती को देखा तो वह भी विचलित हो गए।

नई दिल्लीJun 01, 2024 / 10:52 am

lokesh verma

Juma Miyagi Untold Story

Juma Miyagi Untold Story: T20 World Cup 2024 का आगाज होने में अब कुछ घंटे ही बाकी हैं। पहली बार अमेरिका और वेस्‍टइंडीज संयुक्‍त मेजबानी होने वाले इस मेगा इवेंट में 20 टीम हिस्‍सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप में पहली बार युगांडा की टीम खेलती दिखेगी। युगांडा ने नवंबर 2023 में टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई किया है। इस टीम में एक ऐसा तेज गेंदबाज भी है, जो झुग्‍गी बस्‍ती में रहता है। इस तेज गेंदबाज का नाम जुमा मियागी है। बता दें कि कुछ समय पहले ही युगांडा टीम से जुड़े भारतीय कोच अभय शर्मा ने जब जुमा मियागी की झुग्‍गी बस्‍ती को देखा तो वह भी विचलित हो गए। उन्‍होंने बताया कि मियागी जिस तरह से संघर्ष किया है, शायद ही किसी ने किया हो।

जुमा मियागी का डेब्‍यू किसी सपने से कम नहीं

दरअसल, युगांडा के तेज गेंदबाज जुमा मियागी का बचपन युगांडा की राजधानी कम्पाला की झुग्‍गी बस्‍ती में बीता है। कम्पाला में करीब 60 फीसदी आबादी झुग्गी बस्‍ती में ही रहती है। झुग्‍गी से निकलकर टी20 वर्ल्‍ड कप में युगांडा क्रिकेट टीम के लिए मियागी का डेब्‍यू किसी सपने से कम नहीं है। जुमा मियागी कम्पाला के बाहरी क्षेत्र की नागुरू झुग्गी बस्ती में पले बड़े हैं। 2 साल तक उन्‍होंने युगांडा की अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेला। अब वह टी20 वर्ल्‍ड कप में सीनियर टीम की गेंदबाजी की कमान संभालते दिखेंगे।

भारतीय कोच अभय शर्मा बोले- उनकी बस्‍ती का हाल देख विचलित हो गया

युगांडा टीम के भारतीय कोच अभय शर्मा ने बताया कि जुमा मियागी की झुग्गियों में पीने का साफ पानी और सीवेज की व्‍यवस्‍था तक नहीं है और न ही वहां स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं हैं। जुमा का अब तक का जीवन बेहद कठनाइयों में बीता है। जब उन्‍होंने उनकी बस्‍ती का हाल देखा तो वह भी विचलित हो गए। शर्मा ने बताया कि ऐसा नहीं है कि मैंने पहली बार झुग्गी बस्ती देखी है। कम्पाला की झुग्गी बस्‍ती मुंबई की धारावी से अलग है। उन्‍होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के साथ समय बिताकर उनके प्रति सम्मान कई गुना बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, सट्टेबाजी में संलिप्त इस खिलाड़ी पर लगा बैन

जुमा मियागी का क्रिकेट करियर

जुमा मियागी के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक वह 21 टी20 मैच में 34 विकेट चटका चुके हैं। वह झुग्गियों में पले-बड़े हुए और अभी भी अपनी फैमिली के साथ वहीं रहते हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए युगांडा टीम में शामिल सिमोन सेसाजी और रिजर्व प्‍लेयर इनोसेंट एमवेबाजे भी झुग्गी बस्‍ती से ही निकले हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / झुग्गी में रहने वाला ये खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में मचाएगा धमाल, भारतीय कोच ने सुनाई संघर्षों भरी दास्‍तां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.