19 जून से सुपर-8 राउंड का आगाज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप चरण के बाद सुपर-8 राउंड का आगाज 19 जून को होगा। सुपर-8 का पहला मुकाबला अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर-8 में सभी आठ टीम अपने ग्रुप को छोड़कर अन्य तीनों ग्रुप की एक टीम से मैच खेलेगी। इस तरह हर टीम सुपर-8 में तीन मैच खेलेगी। सुपर-8 में आठ टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे।T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule
19 जून – अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका रात 8 बजे से (एंटीगुआ)20 जून – इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज सुबह 6 बजे से (सेंट लूसिया)
20 जून – अफगानिस्तान vs भारत रात 8 बजे से (बारबाडोस)
21 जून – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश/नीदरलैंड सुबह 6 बजे से (एंटीगुआ)
21 जून – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका रात 8 बजे से (सेंट लूसिया)
22 जून – यूएसए vs वेस्टइंडीज सुबह 6 बजे से (बारबाडोस)
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हुआ बल्लेबाज, जानें क्या है नियम
22 जून – भारत vs बांग्लादेश/नीदरलैंड रात 8 बजे से (एंटीगुआ)23 जून – अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया सुबह 6 बजे से (सेंट विन्सेंट)
23 जून – यूएसए vs इंग्लैंड रात 8 बजे से (बारबाडोस)
24 जून – वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका सुबह 6 बजे से (एंटीगुआ)
24 जून – ऑस्ट्रेलिया vs भारत रात 8 बजे से (सेंट लूसिया)
25 जून – अफगानिस्तान vs बांग्लादेश/नीदरलैंड सुबह 6 बजे से (सेंट विन्सेंट)