क्रिकेट

T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: 20 में से 10 टीम बाहर, 6 ने किया क्‍वालीफाई, अब 2 स्‍थानों के लिए 4 में जंग

T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अब सुपर-8 की तस्‍वीर अब कुछ साफ हो रही है। टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 20 टीमों में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड समेत 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं तो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया समेत 6 टीमें सुपर-8 के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं।

नई दिल्लीJun 15, 2024 / 12:03 pm

lokesh verma

T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का ग्रुप चरण अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। ग्रुप चरण के 40 में से 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में अब सुपर-8 की तस्‍वीर अब कुछ साफ होती जा रही है। टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 20 टीमों में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड समेत 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं तो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया समेत 6 टीमें सुपर-8 के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ दो जगह ही शेष बची हैं। इन दो स्‍थानों के लिए 4 टीमों में होड़ है। आइये आपको भी बताते हैं कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 का सिनेरियो कैसा है? 

ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने किया क्‍वालीफाई

सबसे पहले ग्रुप ए की बात करतें हैं। इस ग्रुप में भारत और यूएसए ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। जबकि पाकिस्‍तान के साथ कनाडा और आयरलैंड की टीमें टूनार्मेंट से बाहर हो गई हैं।

स्‍कॉटलैंड और इंग्‍लैंड के बीच एक स्‍थान के लिए टक्‍कर

वहीं, ग्रुप बी की बात करें तो इसमें बड़े उलटफेर की संभावना बनी हुई है। गतविजेता इंग्‍लैंड के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस ग्रुप में ऑस्‍ट्रेलिया क्‍वालीफाई कर चुका है तो दूसरे स्‍थान के लिए स्‍कॉटलैंड और इंग्‍लैंड के बीच टक्‍कर है। जबकि नामीबिया और ओमान बाहर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ टूर्नामेंट से बाहर

अफगानिस्‍तान और विंडीज ने बनाई सुपर-8 में जगह

अब बात करते हैं टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सी ग्रुप की, जिसमें अफगानिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज, न्‍यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्‍यू गिनी जैसी टीमें हैं। इस ग्रुप में अफगानिस्‍तान और विंडीज ने सुपर-8 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया। जबकि न्‍यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्‍यू गिनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

एक स्‍थान के लिए बांग्‍लादेश और नीदरलैंड में टक्‍कर

अंत में देखते हैं ग्रुप डी की स्थिति कैसी है? इस ग्रुप साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। जबकि नेपाल और श्रीलंका टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गई हैं। अब इस ग्रुप में एक स्‍थान के लिए बांग्‍लादेश और नीदरलैंड में टक्‍कर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: 20 में से 10 टीम बाहर, 6 ने किया क्‍वालीफाई, अब 2 स्‍थानों के लिए 4 में जंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.