क्रिकेट

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से हारने के बाद श्रीलंका ने बनाया टी20 इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज भी शामिल

SL vs BAN Highlights: डलास में श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर बांग्लादेश ने जहां जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया तो लंका टाइगर्स लगातार दूसरा मैच हारकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के कागार पर है।

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 05:47 pm

Vivek Kumar Singh

Sri Lanka In T20 World Cup 2024: शनिवार की सुबह जब भारतीय फैंस सो कर उठे होंगे, तभी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने टी20 इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका को 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से हरा दिया। महमूदुल्लाह ने रन चेज में शानदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को श्रीलंका पर अपनी पहली टी20 विश्व कप जीत दिलाई। इस जीत ने श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया।

19 साल में श्रीलंका हार गई 100 मैच

अपने 19 साल से टी20 क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका की टीम सबसे तेज 100 मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई है। हालांकि अब तक सिर्फ 2 टीमें ही टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच हारी हैं। बांग्लादेश ने 170 मैच खेलकर 100 मैच गंवाए हैं तो श्रीलंका ने 191 मैच के बाद 100वां मैच गंवाया। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अब तक खेले 191 मैचों में 85 मैच जीते हैं और 100 गंवाए हैं। इस दौरान 4 मैच बराबरी पर भी समाप्त हुए हैं।

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज भी लिस्ट में शामिल

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है, जिसने 170 मैचों में 100 मैच गंवा दिए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 191 मैचों में 100 मैच गंवाए हैं। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने 196 मैचों में 99 मैच गंवाए हैं। जिम्बाब्वे को 145 में से 95 मैचों में हार मिली है। 5वें स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसने अब तक 217 मैच खेल लिए हैं और 91 मैच गंवाए हैं।
ये भी पढ़ें: बारबाडोस में जोफ्रा आर्चर और मिचेल स्टार्क ढाएंगे कहर या बल्लेबाज मचाएंगे तूफान?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से हारने के बाद श्रीलंका ने बनाया टी20 इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज भी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.