मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु की टीम भले ही हार गई थी लेकिन दिनेश कार्तिक ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को छेड़ते हुए कहा था, इसके दिमाग में टी20 वर्ल्डकप चल रहा है, यह उसके लिए खुद को तैयार कर रहा है।” कार्तिक ने शायद रोहित की इस बात को सीरियस ले लिया और अब बल्ले से जमकर रन बरसा रहे हैं। हालांकि उनकी टीम का हालत खराब है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 में से 7 मैच हार चुकी है।
धोनी का इस सीजन स्ट्राइक रेट 250 के पार
रोहित शर्मा ने एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ एक पॉडकास्ट में आईपीएल में फिनिशर्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “काफी प्रभावित हुआ, कुछ दिन पहले दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली थी, धोनी ने भी 4 गेंदों में काफी प्रभाव डाला। रोहित ने कहा कि धोनी को टी20 वर्ल्डकप खेलने के मनाना मुश्किल है लेकिन दिनेश कार्तिक को समझाना आसान है। इस आईपीएल में धोनी का स्ट्राइक रेट 255 का रहा है तो कार्तिक ने 193 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।