scriptT20 World Cup 2024: IPL न खेलकर ये खिलाड़ी बन गया और घातक, चटका दिए हैं अब तक सबसे ज्यादा विकेट | t20 world cup 2024 most wickets by fazalhaq farooqi reacts on his performance | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: IPL न खेलकर ये खिलाड़ी बन गया और घातक, चटका दिए हैं अब तक सबसे ज्यादा विकेट

Most Wickets In T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार गेंदबाजी की है और सिर्फ 3 मैचों में ही 12 विकेट चटका दिए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं।

नई दिल्लीJun 14, 2024 / 05:57 pm

Vivek Kumar Singh

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule
Highest Wicket Taker in T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (FazalHaq Farooqi) ने कहा है कि टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) में उनका शानदार प्रदर्शन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रहने के दौरान अपने कौशल को बेहतर बनाने पर काम करने के कारण आया। हालांकि उन्हें आईपीएल 2024 में मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अफगानिस्तान के लिए टी20 विश्व कप 2024 का सफर अब तक शानदार रहा है। इस टीम ने सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है। वैसे तो पूरी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया लेकिन इस बार अफगानी गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में खूब तहलका मचाया।

3 मैचों में चटका दिए हैं 12 विकेट

इनमें सबसे दमदार प्रदर्शन फजलहक फारूकी का रहा। वो 3.50 की औसत और 3.70 की इकॉनमी से तीन मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। सबसे हालिया प्रदर्शन पापुआ न्यू गिनी पर सात विकेट की जीत में (3-16) उनका प्रदर्शन दमदार रहा। मैच के बाद फजलहक फारूकी ने कहा, “मुझे आईपीएल में खेलने का कोई मौका नहीं मिला, लेकिन मैं अपने कौशल पर काम कर रहा था, ताकि अफगानिस्तान के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी परफॉर्मेंस में सुधार कर सकूं। मेरे लिए, मेरी मानसिकता सरल है। मैं बस अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मैं बहुत तेज गेंदबाजी नहीं करता। मैं स्विंग गेंदबाजी करना सीख रहा था और अब मेरे लिए यह आसान है।”

अन्य फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में मचा चुके हैं धमाल

मौजूदा प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के पास गेंदबाजी सलाहकार के रूप में दिग्गज ड्वेन ब्रावो का साथ है। फारूकी को उनके प्रभाव से काफी फायदा हुआ है। ब्रावो और फारूकी यूएई की आईएलटी20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स और अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिए एक साथ खेले हैं। सह-मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के साथ अपने ग्रुप सी मैचों को समाप्त करने के बाद, अफगानिस्तान सुपर आठ में भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का सामना कर सकता है। फारूकी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप का अनुभव काफी काम आया। उस समय अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: IPL न खेलकर ये खिलाड़ी बन गया और घातक, चटका दिए हैं अब तक सबसे ज्यादा विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो