टिकट के शुरुआती दाम 497 रुपए
आधिकारिक तौर पर मैच के टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 497 रुपए है, लेकिन इन टिकटों की संख्या बहुत कम है। इसके बाद स्टैंडर्ड कैटेगिरी के टिकटों की कीमत 14 हजार रुपए से शुरू है, लेकिन कई वेबसाइट इस मैच के टिकट लाखों नहीं, बल्कि करोड़ रुपए तक में बेच रही हैं।
टिकट आधिकारिक कीमत वेबसाइट पर कीमत
– स्टैंडर्ड कैटेगिरी 14.500 रुपए 1.04 लाख रुपए
– स्टैंडर्ड प्लस 24 हजार रुपए 41 लाख रुपए – प्रीमियम 33 हजार रुपए 1.84 करोड़ रुपए
एनबीए और सुपर बॉल को पीछे छोड़ा
अमेरिका में एनबीए और सुपर बॉल सबसे लोकप्रिय खेलों में शुमार है, लेकिन इनके टिकटों की कीमत भी टी-20 विश्व कप के टिकटों के मुकाबले नहीं है। पिछले सीजन एनबीए के टिकटों की औसत कीमत 91 हजार रुपए जबकि सुपर बॉल मैचों की टिकट 7.45 लाख रुपए तक पहुंची थी।
यह भी पढ़ें
RCB vs MI: बैंगलोर की लगातार दूसरी हार, मुंबई ने 7 विकेट से हराया
एनबीए और सुपर बॉल को पीछे छोड़ा
अमेरिका में एनबीए और सुपर बॉल सबसे लोकप्रिय खेलों में शुमार है, लेकिन इनके टिकटों की कीमत भी टी-20 विश्व कप के टिकटों के मुकाबले नहीं है। पिछले सीजन एनबीए के टिकटों की औसत कीमत 91 हजार रुपए जबकि सुपर बॉल मैचों की टिकट 7.45 लाख रुपए तक पहुंची थी।
यह भी पढ़ें