अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेला गया था। इस दौरान कंगारुओं को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी मुश्किल से 4 रन से जीत मिली थी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली थी। हालांकि उस मैच में ग्लैन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया था। वनडे में दोनों टीमें 4 बार आमने सामने हुई हैं और चारों बार कंगारुओं ने बाजी मारी है।
ऑस्ट्रेलिया हारी तो क्या होगा?
इस ग्रुप का पहला मुकाबला भारत और अफगानिस्तान को ही खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया जीत जाती है तो उनके 2 अंक हो जाएंगे। टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश से खेलेगी और इस मैच को जीतकर वह सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगी। लेकिन आखिरी मैच से पहले 23 जून की सुबह अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी और इस मैच को अफगानिस्तान जीत कर 2 अंक हासिल कर लेगी। बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के जीतने की उम्मीद है ऐसे में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से आखिरी मैच हार जाए और बांग्लादेश अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दे तो तीनों में से जिन दो टीमों का नेट रनरेट बेहतर होगा, वही दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
नेट रनरेट करना होगा बेहतर
भारत को आज तक बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हराया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया बड़े मुकाबलों में लड़खड़ा जाती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 31 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से 19 टीम इंडिया के नाम रहे हैं तो 11 मैच कंगारुओं ने जीते हैं। कागज पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया कितनी मजबूत हो जाती है यह किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम को पहले मैच से ही अपना नेट रनरेट बेहरतर कर के रखना होगा।