क्रिकेट

IPL के बाद लियम लिविंगस्टोन ने इस टूर्नामेंट में जड़ा सबसे लंबा छक्का, देखें वीडियो

आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के बाद इंग्लैंड के विस्फोटक ऑल राउंडर लियम लिविंगस्टोन ने T20 ब्लास्ट 2022 में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ 1 गगनचुंबी सिक्स लगाया है

May 28, 2022 / 03:16 pm

Mohit Kumar

T20 blast 2022 in Liam Livingstone

T20 blast 2022: लियम लिविंगस्टोन (liam Livingstone) लंबे-लंबे सिक्स जड़ने के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की झलक आईपीएल 2022 में भी दिखा चुके हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने पंजाब किंग्स (liam Livingstone ipl) की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी की गेंद में इस सीजन का 117 मीटर लंबा सिक्स लगाया था। आपको बता दें कि यह आईपीएल 2022 का अब तक का सबसे बड़ा सिक्स है। लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 ब्लास्ट 2022 में लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ एक बहुत बड़ा छ’क्का जड़ दिया है।
ये भी पढ़ें – IPL 2022, RR vs RCB: आरसीबी पर राजस्थान की रॉयल जीत, 14 साल बाद पहुंची टूर्नामेंट के फाइनल में

Liam Livingstone के सिक्स को Vitality Blast ने किया ट्विटर पर किया साझा –
लियम लिविंगस्टोन द्वारा लगाए गए इस गगनचुंबी सिक्स का वीडियो, आप विटैलिटी ब्लास्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी देख सकते हैं। इस वीडियो में आसानी से देख सकते हैं कि लियम ने जो सिक्स लगाया है, वह कितनी दूरी पर गया। बॉल आसमान में खोती हुई सी दिखी। यह शॉट लगाने के बाद खुद लियम ही नही बल्कि कमेंटेटर भी भौचक्के रह गए। हालाँकि, लिविंगस्टोन स्टेडियम में मौजूद भीड़ का ज्यादा मनोरंजन नहीं कर सके क्योंकि वह 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक सिक्स लगाया।
https://twitter.com/liaml4893?ref_src=twsrc%5Etfw
रोमांचक टाई पर खत्म हुआ मुकाबला –

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाशायर ने फिल साल्ट के 41 गेंदों में 59 और टिम डेविड की 18 गेंदों में 35 रन की पारी की बदौलत अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 183 रन का अच्छा स्कोर बनाया। लंकाशायर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए यॉर्कशायर के लिए जॉर्डन और थॉम्पसन दोनों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रेविस और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट मिला।

जवाब में, यॉर्कशायर ने टॉम कोहलर-कैडमोर (67) और हैरी ब्रुक (72) के अर्धशतकों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को टाई कराने में सफल रही। इस मैच में यॉर्कशायर के डेविड मलान और जो रूट जैसे बड़े नाम नहीं चल सके, जबकि ल्यूक वुड गेंदबाजी में लंकाशायर के लिए दो विकेट लेने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें – IPL Playoffs में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 धाकड़ गेंदबाज, इनमें से एक खेलेगा RCB के खिलाफ

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL के बाद लियम लिविंगस्टोन ने इस टूर्नामेंट में जड़ा सबसे लंबा छक्का, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.