क्रिकेट

IND vs AUS 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रचा इतिहास, टूटा करीब 50 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रिकॉर्ड संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों की उपस्थिति पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर पोस्ट किया, “रिकॉर्ड लगातार टूटते जा रहे हैं। पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के गेट से 45,000 से अधिक दर्शक आए।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 06:35 pm

satyabrat tripathi

Sydney Cricket Ground

IND vs AUS 5th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज हो गया है। दरअसल, इस मुकाबले के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज की गई, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ 47,566 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।
मुकाबले में चायकाल के समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 47,566 दर्शक मौजूद थे। यह जनवरी 1976 के बाद से क्रिकेट के लिए सिडनी में सबसे बड़ी उपस्थिति है। रिकॉर्ड संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों की उपस्थिति पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर पोस्ट किया, “रिकॉर्ड लगातार टूटते जा रहे हैं। पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के गेट से 45,000 से अधिक दर्शक आए।”
सिडनी में भारी भीड़ से पहले भी सीरीज में एक और रिकॉर्ड बना था, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) ने तीसरे टेस्ट के दौरान अब तक की सबसे बड़ी भीड़ की मेजबानी की थी। पहले दिन दोपहर के भोजन के समय तक 45,465 दर्शक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आ चुके थे, जो 2003-04 में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान स्थापित 44,901 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS 5th Test: ऋषभ पंत ने किया रोहित शर्मा के प्लान का खुलासा, बताया क्यों सिडनी टेस्ट से हुए बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दर्शकों की संख्या के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 1976 के बाद से करीब 50 वर्षों में किसी टेस्ट के लिए यह सबसे अधिक क्रिकेट फैंस की उपस्थिति थी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह मुकाबला 5 दिनों में 1,89,989 क्रिकेट प्रशंसकों की मौजूदगी के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर है। भारत के खिलाफ जनवरी 2004 में यह रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान दर्ज किया गया है।

भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटी

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को 5वें टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को महज 185 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड के 4-31 के अलावा मिचेल स्टार्क ने 3-49 विकेट, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाए। वहीं, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक एक विकेट गंवाकर 9 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेले रहे ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास हैं।

भारत के लिए पंत ने बनाए सर्वाधिक रन

ऋषभ पंत पहले दिन भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। ऋषभ पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, शुभमन गिल ने 20 रन, विराट कोहली ने 17 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 14 रन, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 रन जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन का योगदान दिया। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 10 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें

पंजाब के इस बल्लेबाज की लगातार तीसरी सेंचुरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ठोका दावा

#BGT2025 में अब तक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रचा इतिहास, टूटा करीब 50 साल पुराना रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.