क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जो रूट ने खड़ा किया रनों का पहाड़, विराट कोहली से होती है तुलना बोल्ट के रहते न्यूजीलैंड की AUS के खिलाफ ऐतिहासिक जीत ट्रेट बोल्ड ने अपने टेस्ट करियर पहला विकेट रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले माइकल हसी का लिया था। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल चार विकेट झटके। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम में 1985 के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता। उन्होंने इंग्लैड, वेस्टइंडीज, भारत और श्रीलंका के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करके अपने करियर की शुरूआत की थी। बोल्ट ने घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व के मैदान पर 10 विकेट झटके। इसके बाद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने दो बार 10-10 विकेट लेकर अपनी टीम को सीरीज में 1-0 से जीत दिलाई।
इयोन मोर्गनः आयरिस खिलाड़ी से इंग्लिश कप्तान बनने तक की कहानी एकदिवसीय मैचों में रिकार्ड मैच – 89 विकेट – 164 पांच विकेट – 5 बेस्ट बॉलिंग – 7/34
टेस्ट मैचों में रिकार्ड मैच – 61 विकेट – 246 पांच विकेट – 8 10 विकेट – 1 बेस्ट बॉलिंग – 6/30 टी-20 मैचों में रिकार्ड
मैच- 23 विकेट – 37 बेस्ट बॉलिंग- 4/34 आईपीएल में रिकार्ड मैच – 33 विकेट – 38 बेस्ट- 3/19