सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शेडगे विरोधी टीमों के लिए आउट ऑफ स्लेबस जैसे साबित हुए। उनकी धुंआधार पारी की बदौलत ही मुंबई दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रही। घरेली टी20 लीग में उनकी पारियों ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी लाइन अप को मजबूत कर दिया है। मुंबई का यह शेडगे आईपीएल में चमकने की तैयारी कर चुका है। 21 साल के सूर्यांश अपनी फॉर्म और फिटनेस ऐसे ही बरकरार रखते हैं, तो जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। सूर्यांश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 9 मैच खेले और 35 के बेस्ट स्कोर के साथ 131 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 251 से भी अधिक का रहा।