धोनी-रैना के बाद डिविलियर्स की बारी
बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 क्रिकेट में 1651 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज होने वाले टी20 मैच में 22 रन बना लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स से आगे होंगे। सूर्यकुमार इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पछाड़ चुके हैं।
यह भी पढ़े – हार्दिक तीसरे टी20 से इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
एबीडी ने बनाए हैं 1672 रन
अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले पायदान पर है। कोहली ने 4008 रन बनाए हैं। वहीं, 3853 रनों के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारी में 1672 रन बनाए हैं तो सूर्यकुमार ने 47 मैचों की 45 पारी में ही अब तक 1651 रन बनाए हैं। एबीडी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 22 रन की जरूरत है।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का पहुंचे पीएम मोदी के गुरु के आश्रम