भारतीय टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। इस मैच में टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। सूर्या टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबीडी से आगे निकल सकते हैं।
धोनी-रैना के बाद डिविलियर्स की बारी
बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग के बादशाह तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अब तक 1625 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज होने वाले टी20 मैच में 48 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स से आगे निकल जाएंगे। सूर्यकुमार इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पछाड़ चुके हैं।
यह भी पढ़े – भारत दौरे से पहले ‘पठान’ बन दीपिका पादुकोण संग रोमांस कर रहे डेविड वॉर्नर
एबीडी के नाम दर्ज हैं 1672 रन
अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली पहले पायदान पर है। किंग कोहली ने 4008 रन बनाए हैं। वहीं, 3853 रनों के साथ हिटमैन रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारी में 1672 रन बनाए हैं तो सूर्यकुमार ने 46 मैचों की 44 पारी में ही अब तक 1625 रन बना लिए हैं। एबीडी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 48 रन की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े – भारत-इंग्लैंड के बीच महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल आज, जानें कब और कहां देखें