scriptसूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हुआ खत्म! सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान | suryakumar yadav odi career almost finished rohit sharma big statement after odi series lost | Patrika News
क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हुआ खत्म! सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान

Suryakumar Yadav : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने तीनों वनडे में एक-एक गेंद पर गोल्डन डक बनाई है। अब उनके वनडे करियर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Mar 23, 2023 / 01:54 pm

lokesh verma

suryakumar-yadav-odi-career-almost-finished-rohit-sharma-big-statement-after-odi-series-lost.jpg

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हुआ खत्म! सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान।

Suryakumar Yadav : भारत में इसी साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दिया है। चेन्नई में बुधवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने तीनों वनडे में एक-एक गेंद पर गोल्डन डक बनाई है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए सूर्या ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने हर बार निराश किया। सूर्या के फ्लॉप शो के कारण टीम इंडिया को घर में सीरीज गंवानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों मेें सिर्फ तीन गेंद ही खेल सके।

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुए। उन्होंने कहा कि तीसरे मैच में सूर्या ने गलत शॉट चुना था। हम सूर्या को पहले से जानते हैं, वह स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीर बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए उन्हें बाद के लिए बचाकर रखा था, ताकि आखिरी 15-20 ओवरों में खुलकर खेल सकें। रोहित शर्मा ने कहा कि यह किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन सूर्या में क्वॉलिटी है और क्षमता है। फिलहाल वह ऐसे दौर से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़े – आईपीएल में इस बार बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम, देखें पूरी लिस्ट

पहले दो मैच में हुए स्टार्क का शिकार

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच में सूर्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और मिशेल स्टार्क ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। वहीं, चेन्नई के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को 7वें नंबर पर भेजा गया, लेकिन इस मैच में वह एश्टन एगर का शिकार हुए।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ की बेवकूफी पर छूटी विराट कोहली की हंसी, देखें वीडियो

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हुआ खत्म! सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो