लेकिन इस सीजन अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियन को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है और सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। सूर्यकुमार ने इस मैच में दो गेंद खेली और सिल्वर डक पर आउट हो गए। दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सूर्या को पहली गेंद यार्कर डाली। जिसे सूर्या ने रोक दिया। लेकिन नॉर्टजे की तेज तर्रार गेंद पर वे हवा में शॉट खेल बैठे और फ्रेजर मैकगर्क ने उनका शानदार कैच लपका। खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने 13 ओवर में चार विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं।