इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन बनाए। भारत की शुरुआत ठीक ठीक रही। भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बनाए। तभी भारत को पह झटका लगा। ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इस मैच में वह अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे। इस छोटी सी पारी के दौरान वह लगातार टाइमिंग के लिए संघर्ष करते दिखे।
6.4 ओवर के बाद एक बार फिर बारिश ने खेल को रोक दिया। बारिश की वजह से 27 मिनट तक खेल रुका रहा। बारिश के बाद केन विलियम्सन ने ईश सोढ़ी को गेंदबाजी के लिए बुलाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर ईशान किशन को फंसाया। एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, रिव्यू लेने पर पता चला की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी और किशन क्रीज पर बने रहे। इसके बाद 10वे ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। ईशान किशन 31 गेंद पर 36 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी को कैच दे बैठे। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक सिक्स लगाया।
108 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह हिट विकेट आउट हो गए। उन्होंने नौ गेंद में 13 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक सिक्स लगाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार नहीं रुके और तेजी से रन स्कोर करने लगे। उन्होंने 49 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक है। इस पारी के साथ टी20 के नंबर एक बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने बेहतरीन हैट्रिक लेते हुए तीन विकेट चटकाए, वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और ईश सोढ़ी एक विकेट झटके।