क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव ने एक ही झटके में तोड़ दिया दुनिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav : भारतीय टीम ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जहां रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है तो 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने भी एक ही झटके में दुनिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Feb 02, 2023 / 10:06 am

lokesh verma

सूर्यकुमार यादव ने एक ही झटके में तोड़ दिया दुनिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड।

IND vs NZ 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन के करते टी20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जहां 200 के स्ट्राइक रेट से 126 रन की तूफानी पारी खेलकर सभी को को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। वहीं, भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने एक ही झटके में दुनिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया। इसके साथ ही सूर्या ने फिल्डिंग के दौरान भी तीन कमाल के कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। सूर्यकुमार यादव अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स को पछाड़कर आगे निकल गए हैं।

22 रन बनाते ही तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार के नाम इस मैच से पहले 1651 रन थे। सूर्या ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 13 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। मैच में 22 रन बनाते ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स से आगे निकल गए।

यह भी पढ़े – दिग्गज क्रिकेटरों ने की भविष्यवाणी, ये दो युवा खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के सुपरस्टार

विराट का वर्चस्व

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली 4008 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 3853 रनों के साथ रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारी में 1672 रन बनाए हैं तो सूर्यकुमार अब 48 मैचों की 46 पारी में 1675 रन बनाकर एबीडी से आगे निकल गए हैं।

यह भी पढ़े – विराट-रोहित को पछाड़कर नंबर 1 बने शुभमन गिल, एक ही मैच में लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव ने एक ही झटके में तोड़ दिया दुनिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.