अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। सूर्यकुमार यादव अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स को पछाड़कर आगे निकल गए हैं।
22 रन बनाते ही तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार के नाम इस मैच से पहले 1651 रन थे। सूर्या ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 13 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। मैच में 22 रन बनाते ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स से आगे निकल गए।
यह भी पढ़े – दिग्गज क्रिकेटरों ने की भविष्यवाणी, ये दो युवा खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के सुपरस्टार
विराट का वर्चस्व
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली 4008 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 3853 रनों के साथ रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारी में 1672 रन बनाए हैं तो सूर्यकुमार अब 48 मैचों की 46 पारी में 1675 रन बनाकर एबीडी से आगे निकल गए हैं।
यह भी पढ़े – विराट-रोहित को पछाड़कर नंबर 1 बने शुभमन गिल, एक ही मैच में लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी