क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव ने वाशिंगटन सुंदर से माफी मांगकर जीता दिल, जानें क्या है मामला

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपने साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर से माफी मांगते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश कर सबका दिल जीत लिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

Jan 30, 2023 / 02:20 pm

lokesh verma

सूर्यकुमार यादव ने वाशिंगटन सुंदर से माफी मांगकर जीता दिल।

IND vs NZ : मैदान में गेंदबाजों की ताबड़तोड़ धुनाई करने वाले सूर्यकुमार यादव बेहद नरम दिल इंसान हैं और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने से भी पीछे नहीं रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 31 गेंद पर महज 26 रन की अपने टी20 करियर की सबसे धीमी पारी खेली, जिसमें उन्होंने महज एक चौका ही लगाया और वह भी अंतिम ओवर की सेकंड लास्ट बॉल पर। मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपने साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर से माफी मांगते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश कर सबका दिल जीत लिया है। आखिर उन्होंने माफी क्यों मांगी, आइये आपको बताते हैं।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर के बीच चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी चल रही थी। इसी बीच 15वां ओवर फेंक रहे ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर सूर्या ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। बॉल पैड पर लगकर ऑफ साइड की ओर चली गई। ग्लेन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। इसी बीच सूर्या रन के लिए दौड़ने लगे, लेकिन जब तक सुंदर मना करते सूर्या उनके पास आ गए।

बोले- सुंदर की नहीं, मेरी गलती थी

सूर्या और सुंदर के बीच गफलत का लाभ उठाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने बॉल स्टंप पर मार दी। इस तरह सुंदर ने अपना विकेट सूर्या के लिए कुर्बान कर दिया। सुंदर 9 गेंद में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके लिए सूर्या ने सुंदर से माफी मांगते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने क्रीज पर पहुंचे तो हालात आसान नहीं थे। बल्लेबाजी में मुश्किल हो रही थी। सुंदर के आउट होने के बाद उन्हें टिके रहना था। हालांकि रन आउट में वाशिंगटन सुंदर की की नहीं, मेरी गलती थी।

यह भी पढ़े – सूर्यकुमार 26 रन की सबसे धीमी पारी खेलने के बाद भी बने प्लेयर ऑफ द मैच, जानें क्यों

एकमात्र बाउंड्री लगाकर दिलाई जीत

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे धीमी पारी खेली है। सूर्या पूरी पारी में सिक्स लगाने के लिए छटपटाते रहे, लेकिन उनके बल्ले से कोई सिक्स नहीं आया। उन्होंने 31 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सिर्फ एक चौका ही लगा सके और वह भी अंतिम ओवर की सेकंड लास्ट बॉल पर आया और भारत को जीत मिली।

यह भी पढ़े – विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने काला चश्मा पर किया जबरदस्त डांस

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव ने वाशिंगटन सुंदर से माफी मांगकर जीता दिल, जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.