क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव टीम बस में अर्शदीप सिंह पर भड़के!

Suryakumar Yadav Angry at Arshdeep Singh: कप्तान सूर्यकुमार यादव का टीम बस में अर्शदीप सिंह पर गुस्सा होने का वीडियो सामने आया है। सूर्या के हाव-भाव देख लग रहा है कि वह किसी बात को लेकर अर्शदीप को लताड़ लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि मामला आखिर क्‍या था?

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 02:32 pm

lokesh verma

Suryakumar Yadav Angry at Arshdeep Singh: भारतीय टी20 टीम के कार्यवाहक कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 में शतक लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। सूर्या की विस्‍फोटक बल्लेबाजी के दम पर ही सीरीज में पिछड़ चुकी टीम इंडिया 1-1 से बराबरी कर सकी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान थे, लेकिन जब टीम इंडिया स्टेडियम से होटल वापस लौट रही थी तभी टीम बस में एक अजीब घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या किसी बात को लेकर अर्शदीप सिंह पर भड़कते नजर आए। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि मामला आखिर क्‍या था?
सूर्यकुमार यादव ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक लगाया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्‍होंने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की। हालांकि, मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सूर्या की इमेज खराब हो रही है।

सूर्या बस में आते ही अर्शदीप पर भड़के

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप सिंह अन्‍य खिलाडि़यों के साथ बस में बैठे हुए हैं। इसी बीच सूर्या बस में आते हैं और अर्शदीप सिंह पर उंगली उठाते हुए गुस्‍से में कुछ कहते हैं और फिर अपनी सीट की ओर बढ़ते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कप्‍तान सूर्यकुमार अर्शदीप पर भड़क रहे हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर मामला क्‍या था।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका पहुंचे, वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुला उतरेंगे मैदान में

यह भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, अचानक BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव टीम बस में अर्शदीप सिंह पर भड़के!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.