पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा नहीं यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल करेंगे ओपन, एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने दिया बड़ा संकेत श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे
घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई हैं। सूर्य कुमार यादव के अलावा रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्य कुमार यादव को भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने पर कोई ऐतराज नहीं है। इतना ही नहीं वह मुंबई की ओर से किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार हैं। वह सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ई में रखा गया है। मुंबई की टीम 4 मैच में तीन जीत और एक हार के साथ ग्रुप-ई में तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई मंगलवार को आंध्र प्रदेश के बाद अपना आखिरी लीग मुकाबला नगालैंड के खिलाफ रविवार को खेलेगी।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद हुआ खत्म! जय शाह ने संभाला ICC चेयरमैन का पद टूर्नामेंट में खेल रहे कई बड़े खिलाड़ी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्य कुमार यादव ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कई सितारे खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट के शिरकत करने की अनिवार्यता के बाद सूर्य कुमार यादव ने भी दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेला था।