क्रिकेट

सुरेश रैना से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक…. इन क्रिकेटरों ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, पढ़िए किसने क्या कहा

गणेश चतुर्थी के मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। आइए आपको बताते हैं किस क्रिकेटर ने क्या कुछ कहा

Aug 31, 2022 / 03:52 pm

Mohit Kumar

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi Wishes: भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी जिसे हम विनायक चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। यह हिंदुओं एक का धार्मिक त्यौहार है जिसे भगवान श्री गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार पर गणेश जी की प्रतिमा को घर पर लोग स्थापित करते हैं और मूर्ति प्रतिमा स्थापित करने के बाद 11 दिनों तक भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है और उसके बार मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। इसी मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें कई बड़े नामी और गिनामी क्रिकेटर शामिल है। आइए आपको बताते हैं किस क्रिकेटर ने क्या कुछ कहा
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, वर्ल्ड कप विजेता स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने गणेश चतुर्थी की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई, विघ्नहर्ता, मंगल करता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि आपको सुख समृद्धि तथा स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करें
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1564851709653950464?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्री गणेश का एक मंत्र ट्विटर पर पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें

ICC Media Rights: डिजनी प्लस हॉटस्टार ने ZEE को सौंपे आईसीसी टेलीविजन मीडिया राइट्स




https://twitter.com/hashtag/GaneshChaturthi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने देशवासियों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें

Asia cup 2022 Points Table

Hindi News / Sports / Cricket News / सुरेश रैना से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक…. इन क्रिकेटरों ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, पढ़िए किसने क्या कहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.