scriptविराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें | surat businessman set to gift a diamond bat to virat kohli before world cup | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें

Virat Kohli : विराट कोहली को वर्ल्‍ड कप से पहले उनके एक फैन ने डायमंड बैट गिफ्ट करने का फैसला किया है। ये बल्‍ला 1.04 कैरेट ऑरिजनल डायमंड से बनाया जाएगा। इस बल्‍ले का आकार 15 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा होगा।

Aug 19, 2023 / 12:49 pm

lokesh verma

virat-kohli.jpg

विराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें।

Virat Kohli : भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडि़यों में से एक है। कोहली की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनका एक से बढ़कर एक फैन है। हाल ही में इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। उनके एक फैन ने उन्‍हें आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले एक विशेष बल्‍ला तोहफे में देने का निर्णय लिया है। सबसे खास बात ये है कि ये बल्‍ला कोई आम नहीं, बल्कि बेहद खास है, क्‍योंकि ये हीरों से जड़ा होगा। आइये जानते हैं कि इस बल्‍ले की कीमत से लेकर अन्‍य महत्‍वपूर्ण बातें।

दरअसल, इंडिया टु़डे की रिपोर्ट के अनुसार, सूरत के बिजनेसमैन ने विराट कोहली को वर्ल्‍ड कप से पहले डायमंड बैट गिफ्ट करने का फैसला किया है। ये बल्‍ला 1.04 कैरेट ऑरिजनल डायमंड से बनाया जाएगा। इस बल्‍ले का आकार 15 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा होगा, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

बल्‍ले में किया जाएगा नैचुरल डायमंड का इस्‍तेमाल

डायमंड टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और लेक्सस सॉफ्टमैक कंपनी के निदेशक उत्पल मिस्त्री की निगरानी में इस बल्ले का निर्माण किया जाएगा। उत्पल मिस्‍त्री ने बताया कि कोहली का ये फैन उन्‍हें तोहफे में नैचुरल डायमंड से बना बल्‍ला देना चाहता है, न की लैब में बने हीरों से। हालांकि उन्‍होंने कोहली को बल्‍ला गिफ्ट करने वाले बिजनेसमैन के नाम का खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़ें

भारत के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब इतने बाएं हाथ के खिलाड़ी खेले



कोहली के लिए खास होगा ये गिफ्ट

उन्होंने बताया कि बल्‍ला बनवाने वाले शख्‍स ने उन्‍हें इस बात के सख्त निर्देश दिए हैं कि बल्‍ला नैचुरल डायमंड से ही बनाया जाए। उन्‍होंने कहा कि कोहली को अभी तक कई तरह के तोहफे मिले होंगे, लेकिन वह निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि ये गिफ्ट उनके लिए खास होगा। जो शख्स उन्‍हें ये बल्‍ला देना चाहता है, वह उन्‍हें कई सालों से फॉलो कर रहा है।

यह भी पढ़ें

यशस्‍वी और ऋतुराज एक ही छोर पर पहुंचे, फिर भी नहीं हुआ कोई रन आउट, देखें वीडियो

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो