IPL 2020 में भिड़ने को तैयार Kolkata Knight Riders, जानें तीसरे खिताब की उम्मीदें कितनी?
सनाइजर्स हैदराबाद टीम की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ उसकी बल्लेबाजी है, जो काफी मजबूत मानी जाती है। यही नहीं टीम की गेंदबाजी उसकी मजबूत है। उसकी सलामी जोड़ी में दो बड़े नाम है- डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो। पिछले टूर्नामेंटों का रिकॉर्ड देखें तो इन दोनों ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वार्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे और बेयरस्टो ने 10 मैचों में 445 रन बनाए थे। वहीं, अपने बेहतरीन प्रदर्शन के तौर पहचाने जानी वाली टीम आस्ट्रेलिया व इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। यही वजह है कि ऐसे में उनके शुरुआती मैचों में लेकर संशय बना हुआ है। बावजूद इसके जब यह सलामी जोड़ी मैदान पर उतरेगी तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए सिर दर्द हो सकती है।
IPL-13: Rajasthan Royals दूसरे खिताब की आस, जानें सामने होगी क्या चुनौती?
हालांकि इसका एक नकारात्मक पहलू भी है, वो यह है कि जब यह दोनों चलते नहीं हैं तब सनराइजर्स के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। ऐसे हालातों में सनराइजर्स मोहम्मद नबी के साथ जा सकती है। आपको बता दें कि मोहम्मद नबी निचले क्रम में बल्ले से तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन इसके कारण केन विलियम्सन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Sanjay Bangar बोले- IPL में Mahendra Singh Dhoni के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती
सनाइजर्स हैदराबाद की टीम:- डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, फाबियान ऐलन, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, संदीप बावांका, संजय यादव, विराट सिंहए राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), श्रीवस्त गोस्वामी (विकेटकीपर), सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नागाराजन, विजय शंकर।