scriptसनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता SA20 का टाइटल, खुशी से झूम उठीं काव्या मारन | sunrisers eastern cape vs durban super giants sa20 2024 final sec won by 89 runs second consecutive title | Patrika News
क्रिकेट

सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता SA20 का टाइटल, खुशी से झूम उठीं काव्या मारन

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साउथ अफ्रीका लीग SA20 2024 के फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्‍जा किया है। इस लीग के पहले सीजन में भी सनराइजर्स की टीम ही चैंपियन बनी थी।

Feb 11, 2024 / 11:35 am

lokesh verma

sa20.jpg
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साउथ अफ्रीका लीग SA20 2024 के खिताबी मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से शिकस्‍त देकर लगातार दूसरी बार टाइटल अपने नाम किया है। SA20 का ये दूसरा सीजन है, पहले सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स की जीत के हीरो कप्तान मारक्रम के साथ ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हरमन, मार्को येनसन और टॉम एबेल रहे। सनराइजर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में डरबन की टीम 17 ओवर में ही 115 रनों पर ढेर हो गई। मैच के दौरान काव्‍या मारन भी पहुंची और टीम की जीत के बाद खुशी से झूम उठीं।

एसए20 के फाइनल में टॉस जीतकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्‍लेबाजी चुनी, लेकिन टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 15 के स्कोर पर ओपनर डेविड मलान आउट हो गए। इसके बाद हरमन (42) और एबेल (55) ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप करते हुए बड़े स्कोर की राह दिखाई। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान मारक्रम (42) और ट्रिस्टन स्टब्स 56) ने टीम के स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाया।

मुल्‍डर ने खेली 38 रन की पारी

205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन शुरुआत से ही जूझती दिखी। क्विंटन डी कॉक, जेजे स्मट्स और भानुका राजपक्षे तीनों पावरप्‍ले में ही पवेलियन लौट गए। वायन मुल्डर ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली तो ड्वेन प्रीटोरियस ने 28 और जूनियर डाला ने 15 रन की पारी खेली। वहीं स्‍टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने गोल्डन डक बनाई और पूरी टीम 17 ओवर में 115 रनों पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें

भारत जड़ेगा खिताबी छक्‍का या कंगारू मारेंगे चौका, कब-कहां देखें U19 वर्ल्ड कप का फाइनल



हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द सीरीज

सनराइजर्स के टॉम एबेल को 55 रन की विस्‍फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से तमाम गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

यह भी पढ़ें

U19 World Cup 2024 का फाइनल आज, जानें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की ताकत

Hindi News / Sports / Cricket News / सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता SA20 का टाइटल, खुशी से झूम उठीं काव्या मारन

ट्रेंडिंग वीडियो