scriptबॉलिंग कोच की रेस में सुनील जोशी भी हैं शामिल, दे चुके हैं बांग्लादेश को ट्रेनिंग | Sunil joshi contest for bowling coach of team india | Patrika News
क्रिकेट

बॉलिंग कोच की रेस में सुनील जोशी भी हैं शामिल, दे चुके हैं बांग्लादेश को ट्रेनिंग

Sunil Joshi अपने समय के एक अच्छे वामहस्त लेग स्पिनर रहे हैं। उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। बांग्लादेश के स्पिनरों को निखारने में उनकी अहम भूमिका रही है।

Aug 06, 2019 / 09:47 pm

Mazkoor

Sunil Joshi

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के गेंदबाजी कोच के लिए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर सुनील जोशी ने भी आवेदन किया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया को एक स्पिन विशेषज्ञ की जरूरत है, जो टीम में शामिल स्पिनरों की समस्याएं सुलझा सके। बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके थे।

ढाई साल तक बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े रहे हैं

सुनील जोशी ने गेंदबाजी कोच के लिए अपने आवेदन करने की पुष्टि करते हुए कहा कि बांग्लादेश के साथ ढाई साल के सफल कार्यकाल के बाद वह अगली चुनौती के लिए तैयार हैं। 49 साल के सुनील जोशी का क्रिकेट विश्व कप के बाद बतौर स्पिन कोच बांग्लादेश के साथ करार खत्म हो चुका है। उनकी कोचिंग के दौरान बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज, मोसाद्देक हुसैन और शाकिब अल हसन जैसे स्पिन गेंदबाजों ने काफी कामयाबी हासिल की है।

आर्टिकल 370 पर बौखलाए शाहिद अफरीदी को गौतम गंभीर का मुंहतोड़ जवाब

अब ज्यादातर टीमें रखती हैं स्पिन कोच

सुनील जोशी ने कहा कि आजकल ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टीमों अपने साथ हर क्षेत्र की विशेषज्ञ सहयोगी रखती हैं। मामला चाहे तेज गेंदबाजी कोच का हो या फिर स्पिन गेंदबाजी कोच का। टीम इंडिया को भी एक स्पिन गेंदबाजी कोच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह हों या न हों, लेकिन टीम में किसी का होना जरूरी है। बता दें कि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया के पास ऐसा कोई सहयोगी मौजूद नहीं है, जो स्पिनर्स की समस्याएं सुलझा सके। 2017 में विराट कोहली से विवाद के बाद मुख्य कोच अनिल कुंबले इस पद से हट गए थे।

स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका अहम

सुनील जोशी ने कहा कि भारतीय टीम के साथ लंबे समय से कोई स्पिन गेंदबाजी कोच नहीं है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनकी विशेषज्ञता पर विचार होगा। स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका पर उन्होंने कहा कि अगर कोई टीम ऐसा सोचती है कि उसे स्पिन गेंदबाजी कोच की जरूरत नहीं है तो यह सोच गलत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर आप स्पिनर के तौर पर जल्द परिपक्व नहीं होते तो टीम से बाहर हो सकते हैं। आपको अपनी प्रतिभा और कौशल को लगातार निखारते रहने की जरूरत होती है।

जवानों के बीच गायक बनें महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो वायरल

खेल चुके हैं भारत के लिए टेस्ट और वनडे

सुनील जोशी कोचिंग देने से पहले जोशी ने 1996 से 2001 के बीच भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 35.85 की औसत से 41, जबकि 69 वनडे मैचों में 36.36 की औसत से 69 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले इस दिग्गज का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड बहुत शानदार है। उन्होंने 160 मैचों में 25.12 की औसत से 615 विकेट चटकाए हैं। अब भारतीय टीम में गेंदबाजी कोच के लिए उनका मुकाबला भरत अरुण से होगा और अपनी कोचिंग अनुभव और बतौर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन की वजह से वह उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कर्नाटक का यह दिग्गज अनिल कुंबले के साथ खेल चुका है।

Hindi News / Sports / Cricket News / बॉलिंग कोच की रेस में सुनील जोशी भी हैं शामिल, दे चुके हैं बांग्लादेश को ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो