भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर रोहित शर्मा की कप्तानी से कुछ खास प्रभावित नहीं हो सके हैं। गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में उनकी उम्मीदों पर अभी तक खरा नहीं उतर पाए हैं। गावस्कर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग का इतना अनुभव होने के बाद भी रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से निराश ही किया है।
बोले- उनकी कप्तानी में टी20 के फाइनल तक नहीं पहुंच सका भारत
गावस्कर ने एक इवेंट के दौरान बातचीत में कहा कि उन्होंने रोहित से ज्यादा उम्मीद की थी। भारत की बात अलग है, लेकिन विदेशों में असली टेस्ट होता है। जहां पर रोहित शर्मा ने कप्तानी में काफी निराश किया है। उन्हें आईपीएल के साथ 100 से ज्यादा मैचों में कप्तानी का अनुभव है। इसके बावजूद रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। ये काफी निराशाजनक है।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड की एशेज़ में जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से हराया
सनी बोले- रोहित-द्रविड़ से पूछे जाएं ये सवाल
गावस्कर ने आगे कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार को लेकर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से सवाल होने चाहिए। सबसे पहले आपने पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं की? टॉस के वक्त अगर ओवरकास्ट कंडिशंस को देखकर यह फैसला लिया तो क्या आपको ट्रेविस हेड की शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी के बारे में नहीं पता था?
आपने उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल तब किया, जब वह 80 पर पहुंच गए थे। कमेंट्री बॉक्स में रिकी पोंटिंग भी हेड के खिलाफ बाउंसर के लिए बोल रहे थे। सभी को इसका पता था, लेकिन हमने कोई प्रयास ही नहीं किया।
यह भी पढ़ें