क्रिकेट

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

IND vs AUS 5th Test: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरते, तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता। ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा था कि उन्होंने इतनी घास कभी नहीं देखी। क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है?

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 06:31 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS 5th Test: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा 5वां टेस्ट भारत में खेला जाता और एक दिन में 15 विकेट गिरते तो हंगामा मच जाता। उन्होंने कहा कि पिच लंबे प्रारूप के मैच खेलने के लिए आदर्श नहीं है।
पहले दिन 11 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट करने के बाद पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल की और दूसरे दिन स्टंप्स तक 141/6 रन बना लिए। उसकी कुल बढ़त 145 रन की है।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरते, तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता। ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा था कि उन्होंने इतनी घास कभी नहीं देखी। क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है? पूर्व (ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजी क्रिकेटर) हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में बात करते रहते हैं। हम शिकायत करने वाले नहीं हैं। आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे। लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट, यार, यह नरक होगा।”
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

सुनील गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद एबीसी ग्रैंडस्टैंड रेडियो पर कहा, “जब हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं तो हम कड़ी मेहनत करते हैं। अगर हम हार जाते हैं, तो हम हार जाते हैं। विदेशों में घरेलू टीमों को हराना बहुत मुश्किल है। मैंने कहा था कि जब हमने कल पिच देखी, तो गायें इस पर चर सकती थीं। यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि यह चौथे और 5वें दिन तक चले। जब तक बारिश न हो, मैं हमें चौथे दिन यहां नहीं देखता।”

बोलैंड ने विराट को दूसरी बार किया आउट

स्कॉट बोलैंड ने पहले दिन 4-31 के आंकड़े हासिल करने के बाद दूसरे दिन 4-42 विकेट लेकर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में विराट कोहली को दो बार आउट भी किया, जिसका मतलब है कि बोलैंड ने इस शानदार बल्लेबाज को सीरीज में चार बार आउट किया है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि वह सिडनी में बोलैंड के अच्छे प्रदर्शन से खुश हैं। “वह बल्लेबाजों को चुनौती दे रहा है, इस तरह के विकेटों पर गेंद को सही क्षेत्र में डाल रहा है।”
यह भी पढ़ें

Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के लिए ‘Good News’, बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ने दूर की सबसे बड़ी टेंशन

कैरी ने कहा, “वह शायद कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड से अलग गेंदबाज है, जहां वह थोड़ा छोटा है, थोड़ा पतला है। जहां संभावित रूप से अधिक गेंदें स्टंप के ऊपर जा सकती हैं। उसे अब अपना मौका मिल रहा है और यह आश्चर्य की बात नहीं है कि वह कितना अच्छा है। हमें उसकी ऊर्जा पसंद है।”

#BGT2025 में अब तक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.